BUSINESS

अगले सप्ताह खुलेंगे 8 नए आईपीओ, 5 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

प्राइमरी मार्केट में अगले सप्ताह अपने आईपीओ के जरिये 8 कंपनियां देंगी दस्तक

नई दिल्ली, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में हलचल रहने वाली है। इस सप्ताह कम से कम 8 कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं। इनमें से 5 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जबकि शेष 3 आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा कल से शुरू हो रहे नए सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होकर अपने कामकाज की शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 18 अगस्त को ही स्टूडियो एलएसडी का 74.25 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 20 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 51 रुपये से लेकर 54 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 25 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

इसके अगले दिन 19 अगस्त को पटेल रिटेल का 242.76 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 237 रुपये से लेकर 255 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 58 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 26 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी।

इसी दिन विक्रम सोलर का 2,079.37 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 315 रुपये से लेकर 332 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 45 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 26 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। 19 अगस्त को ही जैम एरोमैटिक्स के 451.25 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 309 रुपये से लेकर 325 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 46 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 26 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी।

इसी तरह श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड का 410.71 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 240 रुपये से लेकर 252 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 58 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 26 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसके अलावा एलजीटी बिजनेश कनेक्शंस का 28.09 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में भी 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 107 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 26 अगस्त को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 20 अगस्त को मंगल इलेक्ट्रिकल का 400 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 22 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 533 रुपये से लेकर 561 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 26 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 28 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसी तरह सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 22 अगस्त को क्लासिक इलेक्ट्रोड्स का 41.51 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 26 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत 82 रुपये से लेकर 87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 29 अगस्त को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के पहले दिन 18 अगस्त को मेडिस्टेप हेल्थकेयर और एएनबी मेटल कास्ट के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 19 अगस्त को ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर स्टॉक मार्केट में अपने कामकाज की शुरुआत करेंगे। इसी दिन आइकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस के शेयरों की बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 20 अगस्त को रीगल रिसोर्सेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इसी दिन महेंद्रा रियल्टर्स के शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top