
इन्दौर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांवेर विधानसभा क्षेत्र में स्थित इंदौर शहर के पांच वार्डो में 100 करोड रुपये की लागत से 8 पेयजल टंकियां बनायी जायेगी। यह जानकारी जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा सोमवार को ली गई समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि पेयजल व्यवस्था के लिए अमृत 02 योजना से वार्ड क्रमांक 18, 19, 35, 36 एवं 76 में पेयजल की टंकियों का निर्माण किया जायेगा।
बैठक में इंदौर नगर निगम की पेयजल समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा बबलू एवं कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सांवेर के 5 वार्डों में अमृत 02 योजना से लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 8 पेयजल टंकियां का निर्माण होगा। यह टंकियां रेवती, कुमेडी, शक्करखेडी, मायाखेडी, अरण्डिया, तलावली चांदा क्षेत्र में बनेगी। जिसका निर्माण नगर निगम इन्दौर द्वारा होगा। कनाडिया और भंवरासला क्षेत्र में बनने वाली पेयजल टंकियों का निर्माण इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। पूरे क्षेत्र में पाईप लाईन के माध्यम से प्रत्येक घर को पेयजल सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में अमृत योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। आगामी माहों में इन टंकियों का शिलान्यास किया जायेगा। इन टंकियों का निर्माण हो जाने से लाखों लोगों को पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
