Madhya Pradesh

अनूपपुर: ढाबे पर जुआ खेलते मालिक सहित 8 गिरफ्तार

पत्रकाराें काे जानकारी देतेएसडीओपी जप्त राशि
गिरफ्तार आराेपी

अनूपपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित देहली दरबार फेमली ढाबा पर जुए के फड़ में जुआ खेलते ढाबा मलिक सहित आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 67 हजार 805 रुपए नकद, तीन वाहन और आठ मोबाइल फोन जप्त किया हैं। बुधवार को एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा और थाना प्रभारी अरविंद जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

एसडीओपी सुमित क्रेरकेट्टा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा दी गई जाकारी कि अनूपपुर-शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे देहली दरबार फैमली ढाबा में कुछ जुआरी ताश के पत्तों से रूपया पैसे की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर एसडीओपी अनूपपुर के मार्गदर्शन में कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन एवं यातायात प्रभारी विनोद दुबे के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर मंगलवार-बुधवार की रात्रि ढाबा में छापामार कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहें आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिसमें ढाबा मालिक राजेश पटेल, राजेश चौहान, दीपक कोरी, अरबाज खान, जितेंद्र गुप्ता, अमित सिंह, संतोष कुमार राठौर सभी निवासी अनूपपुर एवं राधे पटेल निवासी मेडियारास थाना चचाई शामिल हैं।

67 हजार रुपए, 2 वाहन और 8 मोबाइल जप्त

पुलिस ने मौके से एक कार, एक वैन, आठ मोबाइल फोन और 67 हजार 805 रुपए नकद जप्त किए हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top