RAJASTHAN

झुंझुनू में 8.10 लाख मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)

झुंझुनू, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के झु्ंझुनू जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 में गुरुवार को 8.10 लाख गणना प्रपत्र ऑनलाइन कर दिए गए। सबसे ज्यादा ऑनलाइन करने वाले तीन बीएलओ को जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के तहत जिले में 8.10 लाख गणना प्रपत्र ऑनलाइन किए जा चुके हैं। इनमें पिलानी विधानसभा क्षेत्र में 120167, सूरजगढ़ में 109562, मंडावा में 117368, झुंझुनू में 133765, नवलगढ़ में 122438, उदयपुरवाटी में 109136 व खेतड़ी में 97750 गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन किया जा चुका है। डॉ. गर्ग ने बताया कि 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले मंडावा विधानसभा के भाग संख्या 105 के बीएलओ राकेश कुमार मीणा व भाग संख्या 199 के बीएलओ महिपाल मील और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 231 के बीएलओ विनोद कुमार बड़सरा को सम्मानित कर राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

निर्वाचन आयोग ने एसआईआर 2026 को लेकर बीएलओ एप का नया अपडेट वर्जन जारी किया है। इसके बाद प्रदेश में गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) करने की गति तेज हो गई है। पहले जहां एक प्रपत्र को डिजिटाइज्ड करने में 2 से 3 मिनट का समय लग रहा था, अब डेढ़ मिनट ही लग रहा है। लेकिन मतदाताओं को लेकर आयोग ने आधार व मतदाता सूची में समान नाम की शर्त को लेकर कोई अपडेट नहीं किया है। इस कारण मतदाता बीएलओ को ही गणना प्रपत्र दे रहे हैं।

प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)-2026 में गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज्ड करने की सूची में टॉप-100 विधानसभा में जिले की एक भी विधानसभा शामिल नहीं हो पाई है। प्रदेश में झुंझुनू 106, पिलानी 111, मंडावा 118, खेतड़ी 157, नवलगढ़ 159, उदयपुरवाटी 166 और सूरजगढ़ 182 वें स्थान पर है। जिले में अभी तक 18.48 लाख मतदाताओं में से 810186 यानी 43.84 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड हो चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश