Assam

पूसीरेएसए की मेजबानी में 79वां पुरुष और 18वीं महिला अखिल भारतीय अंतर-रेलवे मुक्केबाजी चैंपियनशिप-2025 शुरू

79वां पुरुष और 18वीं महिला अखिल भारतीय अंतर-रेलवे मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 शुभारंभ

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 79वां पुरुष और 18वीं महिला अखिल भारतीय अंतर-रेलवे मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025, मालीगांव स्थित पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) मुक्केबाजी स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हुआ। यह चैंपियनशिप 27 अक्टूबर तक चलेगा। बहुप्रतीक्षित इस खेल की मेजबानी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्रीड़ा संघ (पूसीरेएसए) कर रहा है।

इस चैंपियनशिप का उद्घाटन पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस चैंपियनशिप में कुल 140 पुरुष और महिला मुक्केबाज़ों के साथ-साथ लगभग 50 बोर्ड अधिकारी भी भाग लेंगे। ये प्रतिभागी भारतीय रेलवे के 14 जोनों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन जोनो में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे), चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (सीएलडब्ल्यू), उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर), दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर), पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर), उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर), उत्तर रेलवे (एनआर), उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर), पूर्व रेलवे (ईआर), दक्षिण रेलवे (एसआर) और मध्य रेलवे (सीआर) शामिल है।

यह आयोजन रेल बिरादरी में मुक्केबाजी प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जिससे भारतीय रेलवे अपने कर्मियों के बीच खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। पूसीरे को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी पर गर्व है और वह 2025 चैंपियनशिप के लिए एनएफआरएसए, मालीगांव में सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करता है। एनएफआरएसए का लक्ष्य इस स्तर को और ऊंचा उठाना और सभी प्रतिभागियों के लिए एक रोमांचक एवं प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करना है।—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top