HimachalPradesh

हरोली में धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सम्मानित करते हुए।
ध्वजारोहण।

ऊना, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऊना जिला के हरोली उपमण्डल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली में शुक्रवार को उपमंडल स्तर पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत की। इस दौरान कैडेट्स ने उन्हें सलामी दी।

मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मेजबान स्कूल और एसडी पब्लिक स्कूल पालकवाह के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। स्कूल प्रिंसिपल रविंद्र कुमार ने स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि का सम्मान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम विशाल शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है जिन्होंने देश को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हिमाचल के वीर सपूतों का भी आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा है।

उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि इस आजादी के पर्व पर हमें पर्यावरण संरक्षण और नशा उन्मूलन के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन इसमें समाज और जनसहयोग भी उतना ही जरूरी है।

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान देशभक्ति और उत्साह का विशेष माहौल देखने को मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top