



मुरादाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी मुरादाबाद में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कमिश्नरी कार्यालय में अपर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता ने, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने, नगर निगम में महापौर विनोद अग्रवाल, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस दौरान पर अपर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि कार्यालय में अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान जब किसी निर्णय में संदेह की स्थिति उत्पन्न हो तब गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारधारा का अनुसरण करें और यह देखिए कि आपके निर्णय से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में यदि सुधार होता है तो उसे कार्य को नियम संगत तरीके से आगे बढ़ाएं। उद्यम और स्वरोजगार स्थापित करने अथवा अन्य विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आमजन को जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं क्योंकि इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सिर्फ एक व्यक्ति ही लाभान्वित नहीं होता है बल्कि उसके पूरे परिवार का जीवन स्तर बेहतर हो जाता है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि देश को असंख्य वीर जवानों और महापुरुषों के त्याग और बलिदान के परिणाम स्वरुप स्वतंत्रता मिली है। हम सभी को अपने देश को विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है। हमारा देश वर्तमान में जीडीपी के अनुसार विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और शीघ्र ही हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, अपर जिलाधिकारी सिटी ज्योति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
