Jammu & Kashmir

जिला न्यायालय कठुआ में उत्साह के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

79th Independence Day celebrated with enthusiasm in District Court Kathua

कठुआ 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 79वां स्वतंत्रता दिवस जिला न्यायालय परिसर (मुख्यालय) कठुआ में जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कठुआ के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ के अध्यक्ष) श्री जतिंदर सिंह जामवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कठुआ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कठुआ, सचिव (उप न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कठुआ, जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट (टी) कठुआ, मुंसिफ/जेएमआईसी कठुआ और अभियोजन विभाग के सभी अधिकारी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन कठुआ, अधिवक्ता, डीएलएसए कठुआ के पैनल वकील, पुलिस कर्मी, स्टाफ सदस्य और डीएलएसए कठुआ के पैरा लीगल वालंटियर्स शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top