
नारनौल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) ।नारनौल के लघु सचिवालय में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत, जून 2025 तक कुल 5373 खातों में 79 करोड़ 57 लाख रुपये वितरित किए गए हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में बैंकों ने प्रायोजित आवेदनों का 15 दिनों के भीतर निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।
स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत जून 2025 तक महिला लाभार्थियों को एक करोड़ दो लाख की राशि के साथ छह खाते स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रगति पर भी चर्चा हुई। इस योजना में कारीगरों और शिल्पकारों को मान्यता, क्रेडिट सहायता और कौशल उन्नयन प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में कुल 595 आवेदनों में से 260 स्वीकृत किए गए हैं, और 243 वितरित किए गए हैं।
कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत, कुल 44 करोड़ 17 लाख के 160 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 39 करोड़ 56 लाख रुपये वितरित किए गए हैं। पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड संतृप्ति अभियान की भी समीक्षा की गई। इस योजना के तहत, 9,741 प्राप्त आवेदनों में से 9,689 स्वीकृत किए गए हैं।
बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा की। इस मौके पर उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि स्वीकृति मिलने के बाद किसी भी योजना के तहत मिलने वाला लोन तुरंत जारी करें।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
