Uttrakhand

जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वाधीनता दिवस

ध्वजारोहण करते हुए सतपाल महाराज
एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) ।संपूर्ण जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंच पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन पर सभी ने खड़े होकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण करते हुए सभी जवानों को शपथ दिलाई गई! समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया श्री डोबाल द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत वृक्षारोपण कर जवानों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

भारत के महारत्न प्रतिष्ठान बेल

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top