
हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने किया। शिविर में ब़ड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने रक्तदान किया और स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजि किए जा रहे कार्यक्रमों को पूर्ण करने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में 77 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में मेयर किरण जैसल, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, कनखल मंडल प्रतिनिधि अनिमेष कुमार, मण्डल महामन्त्री कपिल बालियान, छवि पन्त, मोर्चा पदाधिकारी और सभी पार्षद मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
