
जींद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीड़ बड़ा वन में सोमवार को 76वां जिलास्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम, उचाना के विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री तथा विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर उनके बेटे डा. रूद्राक्ष मिड्ढा ने कार्यक्रम में शिरकत की और पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में पर्यावरण सरंक्षण पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि धरती पर पेड़ों के बिना जीवन संभव नही है। प्रकृति में अगर पेड़ नही होंगे तो कुछ भी नही होगा। पेड़ों से जहां हमें जीवनयापी ऑक्सीजन मिलती है, वहीं फल, छाया तथा औषधियां भी प्राप्त होती हैं। पेड़ बरसात लाने में भी सहायक होते है। अच्छी बरसात होने से जमीन का भूजल स्तर पर बढ़ता है। हम सभी को जब भी मौका मिले तो पौधारोपण करना चाहिए। इतना ही नही पौधारोपण कर उसका संरक्षण भी करना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में गंभीरता दिखाते हुए एक पेड़ मां के नाम मुहिम शुरू की है, जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व की सबसे बड़ी मुहिम है। वर्तमान परिवेश में सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
जिला वन मंडल अधिकारी पवन ग्रोवर ने कहा कि विभाग द्वारा करीब सवा 14 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 90 प्रतिशत पौधारोपण का कार्य पूरा कर लिया गया है। सरकार द्वारा पौधा रोपण व उसके संरक्षण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं। प्राणवायु देवता योजना के तहत 75 वर्ष से ऊपर के पेड़ों के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा तीन हजार रुपये दिए जाते हैं। जिला में योजना के तहत 150 पेड़ों की देखरेख के लिए पूर्व में राशि दी गई थी और अब 115 और पेंड़ों का चयन कर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई है। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक संदीप कुमार, डीएफओ हिसार चरणजीत सिंह, आरएफओ अमित शर्मा, अश्वनी कुमार, राहुल कुमार, विष्णु बागड़ी तथा वन्य जीव प्रेमी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
