
नाहन, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला पुलिस का नशे के सौदागरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। इसी के चलते संगड़ाह पुलिस की एक टीम जब गश्त पर थी तो गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति विनोद मंटा निवासी डाहर तहसील शिलाई मादक पदार्थ बेचने का धंधा करता है और एक खेप लेकर डाहर से मुख्य सड़क माता भंगायणी मंदिर हरीपुर धार की तरफ आ रहा है और चरस लेकर पैदल ही आ रहा है। जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए विनोद की तलाशी ली तो उसके पास से 767 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ। जिसपर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया जहां से 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
