RAJASTHAN

एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का 75वां स्थापना दिवस मनाया

jodhpur

जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का 75वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के गौरवशाली इतिहास, शैक्षणिक उपलब्धियों और पूर्व छात्रों के योगदान को स्मरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुंगनीराम बांगड़ की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस अवसर पर डीन प्रो. जयश्री वाजपेयी, प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, प्रो. सुरेश सांखला, प्रो. रामप्रसाद चौधरी और अन्य वरिष्ठ प्रोफेसरों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

एलुमनी एसोसिएशन के सचिव डॉ. दिनेश कुमार पेड़ीवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज की उपलब्धियों, पूर्व छात्रों की भूमिका और संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में चल रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्रो. श्याम सिंह टाक और प्रो. सुशील भंडारी ने शिक्षा के महत्व, नवाचार की आवश्यकता तथा सामाजिक योगदान की भावना को उजागर किया।

प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने सभी पूर्व छात्रों से आग्रह किया कि अपने जुबली समारोह को कॉलेज परिसर में ही मनाया जाए, जिससे कॉलेज और एलुमनी के बीच भावनात्मक जुड़ाव और आत्मीयता को और अधिक सशक्त किया जा सके कार्यक्रम का समापन एलुमनी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष इं. सुरेन्द्र कुमार वैष्णव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top