Uttar Pradesh

जालाैन: रोजगार मेला में 752 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

मेले के दौरान जिलाधिकारी

जालौन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को वृहद रोजगार मेले का आयोजन उरई स्थित गाँधी महाविद्यालय परिसर में किया गया। यह मेला मुख्यमंत्री याेगी के हर हाथ को काम एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के विज़न को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद नारायण दास अहिरवार ने फीता काटकर किया गया। रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों की 24 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से टाटा मोटर्स, मेनकाइंड फार्मा लि., ब्रिटानिया प्रा. लि., न्यू हॉलेण्ड फिएट इंडिया, लेंसकार्ट, कॉन्टिनेंटल टायर्स, महिंद्रा ऑटोमोबाइल्स, एलआईसी ब्राइट फ्यूचर प्रा. लि., नौकरीफाई आदि कंपनी थी। लगभग 1309 अभ्यर्थियों ने मेले में प्रतिभाग किया, जिनमें से 752 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।

इस दाैरान सांसद ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नौकरी चाहे किसी भी स्तर की हो, उसकी शुरुआत महत्वपूर्ण होती है। परिश्रम और समर्पण से युवा ऊंचाइयों को जरूर छुएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि सरकार युवाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़कर उनके सपनों को साकार कर रही है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसी उद्देश्य से जनपद में इस प्रकार का रोजगार मेला आयोजित किया गया, जो युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा। —————-

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top