Uttar Pradesh

75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के एक दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दंपति की फोटो

जौनपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 75 साल के एक बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से सोमवार को शादी की और सुहागरात के बाद ही मंगलवार सुबह उसकी अचानक मौत हो गई। अब गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है। 75 वर्षीय संगरू राम की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी। संगरू राम के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले ही खेती करके जीवन यापन कर रहे थे। जबकि उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं।

गांव वालों के मुताबिक, संगरू राम पिछले कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे। गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने। सोमवार को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी रचाई। मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है। मनभावती ने बताया कि संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा। शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे। सुबह उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। संगरू राम के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है। उनका कहना है कि जब तक वे दिल्ली से नहीं आ जाते, अंतिम संस्कार नहीं होगा।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यदि कोई तहरीर मिलती है तो अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने ढंग से घटना की जानकारी ले रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top