
जयपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के पश्चात 744 नए मतदान केन्द्रों को भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दी है। इस तरह जिले में अब 5046 बूथ हो जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को 1200 तक रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 1902 मतदान केंद्र ऐसे थे जिनमे मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले समस्त मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाना है, जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में मतदान केंद्र के पुनर्गठन प्रस्तावों को स्वीकार कर 744 नए मतदान केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। इस तरह जिले में अब 5046 बूथ हो जाएंगे। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है।
—————
(Udaipur Kiran)
