West Bengal

शिक्षा रत्न सम्मान से नवाजे गए 73 शिक्षक

कोलकाता, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल सरकार ने 73 विशिष्ट शिक्षकों को “शिक्षारत्न सम्मान” प्रदान किया। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर समाज और विद्यार्थियों के जीवन को नई दिशा दी हो।

सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को कोलकाता के अलीपुर स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त करने वालों में 39 स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाएं, 21 कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तथा 13 व्यावसायिक और तकनीकी विषयों (जैसे आईआईटी से जुड़ी शिक्षण शाखाएं) के शिक्षक शामिल थे। प्रत्येक सम्मानित शिक्षक को मानपत्र, शाॅल, घड़ी, स्मारक, पुस्तक और 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान प्रदान नहीं करते, बल्कि वे समाज की नींव को मजबूत बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य सरकार उन सभी शिक्षकों पर गर्व करती है, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम और समर्पण से शिक्षा की गुणवत्ता को ऊंचाई दी है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top