
जींद, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दीपावली का त्योहार पास आते ही लोगों ने पटाखे अवैध रूप से जमा करने शुरू कर दिए हैं, जबकि जींद में पटाखों पर बैन है। ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चला कर पटाखे बरामद किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सफीदों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 72 किलो पटाखे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शनिवार को सीआईए सफीदों इंचार्ज उप निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम गश्त पर थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 11 सफीदों स्थित गीता कालोनी निवासी राहुल अपने घर पर अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बेचने का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की और मौके से आरोपी को काबू कर लिया गया। पुलिस ने वहां से कुल 30 गत्ते डिब्बे वजन लगभग 72 किलो विभिन्न ब्रांड के पटाखे, स्काई शॉट बरामद किए गए। जब आरोपित से लाइसेंस परमिट मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। मौके पर बरामद किए गए सभी पटाखों को पुसिल ने कब्ज में ले जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने राहुल के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
