
सोनीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । गन्नौर के एसआरके स्किल सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने शिविर का उद्घाटन कर रक्तदाताओं
का उत्साह बढ़ाया। शिविर का संचालन रोटरी क्लब द्वारा किया गया, जिसमें 71 यूनिट रक्त
एकत्र किया गया।
विधायक कादियान ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है।
हमारे एक यूनिट रक्त से किसी की जान बच सकती है। यह बिना किसी आर्थिक खर्च के किया
जाने वाला सबसे कीमती दान है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रक्तदान कर
समाज में सकारात्मक संदेश दें।
शिविर में जैन गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनोज, एएसआई
कृष्ण कुमार, समाजसेवी अंकित मल्होत्रा और अरुण गोस्वामी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद
रहे। सेंटर संचालक जोगिंदर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता में अंजलि,
रितु, रेखा, पूजा, लतिक्षा और अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
