
सोनीपत, 15 जून (Udaipur Kiran) । नगर के विकास को बढ़ावा देते हुए रविवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने लगभग 71 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास
कार्यों का नारियल तोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि महेश लूथरा
सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित नागरिकों ने पुष्पमालाओं से स्वागत
करते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
विधायक निखिल मदान ने बताया कि सेक्टर 12 पार्ट 3 की ग्रीन
बेल्ट के साथ चारदीवारी का कार्य शुरू किया गया है, जो महाराणा प्रताप चौक से ट्रक
यूनियन तक फैला होगा। इस दीवार की ऊंचाई लगभग तीन फुट होगी और उसके ऊपर लोहे की ग्रिल
लगाई जाएगी। यह कार्य आगामी दो सप्ताह में पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि
विधायक निधि कोष से शहर के मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और गलियों के निर्माण जैसे
कार्य भी शीघ्र आरंभ होंगे।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि नगर निगम चुनावों के बाद सोनीपत
में राज्य, केंद्र और नगर निगम की त्रिस्तरीय सरकार कार्य कर रही है, जिसका सीधा लाभ
शहर को मिल रहा है। रोजाना करोड़ों रुपये के विकास कार्य या तो आरंभ हो रहे हैं या
पूर्ण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी के साथ-साथ स्वच्छता
अभियान भी जारी है, जिसमें सभी नालों की सफाई करवाई जा रही है। मौके पर निर्माण एजेंसी
को कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर बिजेंद्र दहिया, ललित, जोगिंद्र, अशोक अरोड़ा,
विनोद मेहता, धनखड़ प्रधान, कुलदीप वत्स सहित अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
