Uttar Pradesh

दो ई-रिक्शा की आमने सामने टक्कर में 70 साल के बुजुर्ग की मौत

दो ई-रिक्शा की आमने सामने टक्कर में 70 साल के बुजुर्ग की मौत

हमीरपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दो ई-रिक्शा के भिड़ंत में एक सत्तर साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा में सवार दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर रविवार काे पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मुस्करा कस्बा थाना क्षेत्र के गुंदेला गांव निवासी रज्जू पुत्र विश्वनाथ ने बताया कि उनके पिता सामान लेने मुस्करा आए थे। मुस्करा से गुंदेला जाने के लिए एक ई रिक्शा में बैठे थे। जिसके चालक चुनमुन खान की दूसरे ई रिक्शा चालक पवन पाल से सवारियों को बैठने के चलते झगड़ा हो गया था। चुनमुन खान सवारियां भरकर गुंदेला की तरफ चल दिया। तभी पीछे से अन्य सवारियों को बिठाकर पवन पाल भी गुंदेला की ओर चल दिया। चालक पवन पाल ने बताया कि राठ रोड पर पेट्रोल पम्प के आगे चुनमुन खान ने जानबूझकर उसके ई रिक्शा में टक्कर मार दी थी। जिससे चुनमुन का ई रिक्शा पलट गया था। उसमे बैठा वृद्ध विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।

साथ ही साथ रिक्शे में बैठी दो किशोरियां पूजा पुत्री रघुवीर सिंह, चांदनी पुत्री बलवीर सिंह भी चोटिल हो गईं। वृद्ध विश्वनाथ जिसको परिजन झांसी इलाज के लिए ले गए थे। जहां रविवार को झांसी में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजन शव को सीएचसी मुस्करा लाए और पोस्टमार्टम कराने के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहीं इस अचानक हुई घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने रविवार की शाम बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top