Haryana

सोनीपत: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने को दिए 70 मोटर ट्राई साइकिल

सोनीपत: रेडक्रॉस  सोसाइटी द्वारा दिव्यांगजनों को  मोटर ट्राई-साइकिल एडीसी लक्षित सरीन देते हुए।

सोनीपत, 18 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए एक

महत्वपूर्ण पहल करते हुए 70 मोटर ट्राई-साइकिल व सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह आयोजन

हेबीटेट क्लब में बुधवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में आयोजित हुआ। इस कार्य में

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और एल्मिको ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर

के अंतर्गत सहयोग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित

सरीन और न्यू एमपीपीएल जयपुर के मुख्य महाप्रबंधक (निर्माण) ललित मनराल उपस्थित रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार की ट्राई-साइकिल से दिव्यांगजनों का आवागमन

सरल होगा, जिससे वे अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों को स्वतंत्र रूप से पूरा कर सकेंगे।

उन्होंने इस सहयोग के लिए इंडियन ऑयल और एल्मिको का आभार प्रकट किया।

उन्होंने अन्य कॉरपोरेशनों से भी आह्वान किया कि वे सीएसआर

के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु निरंतर योगदान दें, ताकि उन्हें एक समावेशी

और स्वावलंबी जीवन प्राप्त हो सके। इस अवसर पर एसीयूटी योगेश दिल्हौर, जेके रॉय, रेडक्रॉस

सचिव गौरव व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन समाज में सहानुभूति, सहयोग

और समावेशन का सशक्त संदेश देता है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top