पलवल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की होडल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब को एक बंद बॉडी कैंटर में भरकर मानेसर से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कैंटर को नेशनल हाईवे-19 पर उजीना ड्रेन के पास रोका और मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की 1091 पेटियां बरामद की गईं। मामले में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सीआईए होडल प्रभारी जगमिंदर सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप कैंटर में भरकर मानेसर से पलवल, कोसी के रास्ते बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर जांच शुरू की। गाड़ी की बॉडी पर सील लगी हुई थी, जिसे तोड़कर जब अंदर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अफजल खान निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी कोई वैध लाइसेंस या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। प्रारंभिक पूछताछ में अफजल ने बताया कि वह यह खेप गुरुग्राम निवासी राहुल के कहने पर बिहार लेकर जा रहा था। पुलिस अब राहुल की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और हरियाणा आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह तस्करी का एक संगठित नेटवर्क हो सकता है, जिसे जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
