

सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत
विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने मिलकर लगभग 70 लाख रुपये की लागत से होने वाले
विकास कार्यों का रविवार शुभारंभ नारियल तोड़कर किया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों
ने दोनों जनप्रतिनिधियों का फूलमालाओं से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। निखिल
मदान ने बताया कि वार्ड 13 के न्यू कबीरपुर में 39 लाख की लागत से वसुंधरा गार्डन के
पास मुख्य गली को सीमेंट कंक्रीट (सीसी) से पक्का किया जाएगा। शांति विहार की दो गलियों
का निर्माण भी इसी तकनीक से होगा।
कैलाश कॉलोनी में दून स्कूल के पीछे दो गलियों को
4.5 लाख की लागत से पक्का किया जाएगा। साथ ही आईटीआई चौक से साईं मंदिर तक पेयजल आपूर्ति
के लिए 4.5 लाख रुपये की लागत से पाइपलाइन बिछाई जाएगी। मेयर
राजीव जैन ने बताया कि वार्ड 4 के स्वतंत्र नगर (पूर्व में खान कॉलोनी) में 18 लाख
रुपये की लागत से गली और नालियों के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा
कि बरसात के कारण कुछ सड़क कार्यों में देरी हो रही है, लेकिन अगले माह सभी निर्माण
कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे।
विकास
कार्यों के शुभारंभ अवसर पर निगम पार्षद संगीता सैनी, बबीता कौशिक, देवेंद्र सैनी,
त्रिभुवन कौशिक सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके उपरांत विधायक निखिल मदान
ने बूथ 96 पर कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 124वां संस्करण सुना, जिसमें खेल प्रतिभाओं,
महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम
में शक्ति केंद्र प्रमुख वासुदेव सुखीजा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
