पुंछ, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र के ढोके उमराह, बांकासी में एक नाले में बही 7 वर्षीय बच्ची का शव आज बरामद कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि माराह निवासी मुश्ताक अहमद की बेटी 7 वर्षीय बच्ची आसिया कौसर कल एक नाले में बह गई थी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और बचाव अभियान शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह शिधारा में उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने कानूनी व चिकित्सा औपचारिक्ताओंं के बाद शव काे परिवारजनाेंं काे साैंप दिया है । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
