

अनूपपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चचाई थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दोस्तों के साथ सोन नदी में नहाने गय7 वर्षीय बालक की डूबने से मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने 1 घंटे तक की तलाश के बाद शव को बाहर निकाला, परिक्षण उपारांत पोस्टकमार्डम के लिए भेज दिया गया हैं। मौके पर चचाई पुलिस के साथ एसडीओ सुमित केरकेट्टा पहुंचे।
चचाई थाना प्रभारी सुंद्ररेश मरावी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर ग्राम कैल्होरी के मौहार टोला निवासी बादल वासुदेव अपने साथियों अंशु वासुदेव, पीयूष पटेल, अनुराग सोन नदी में नहाने के लिए आए था। अचानक बादल वासुदेव सोन नदी में गहराई की तरफ चला गए। उसे बचाने के लिए अंशु वासुदेव ने कुछ देर तक कोशिश की। हालांकि वह असफल रहा। अंशु और पीयूष पटेल ने इसकी जानकारी वहीं मौजूद ग्रामीणों को दी।
ग्रामीण ने थाना चचाई को सूचना दी, सूचना मिलते ही चचाई पुलिस और अनूपपुर एसडीओ सुमित केरकेट्टा मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जिला सेनानी के निर्देशन में टीम प्रभारी राम नरेश भवेदी प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के 08 जवान मुन्नालाल, शिवप्रताप सिंह,अनुज कुमार,सुनील सिंह, रामभरोसे सिंह,धन सिंह, अरुण मालवीय एवं प्रहलाद सिंह के साथ रेस्क्यू टीम सोन नदी में स्थानीय गोताखोर छोटेलाल सहानी की मदद से तलासी शुरू की लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को तलाश के बाद शव मिला।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
