
औरैया, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की कोतवाली औरैया पुलिस ने नकली सोना असली बताकर ठगी करने वाले 7 आराेपिताें
काे गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो एम्प्लीफायर, 5000 रुपये नकद और करीब 925 ग्राम नकली सोना बरामद किया है।
कोतवाली औरैया प्रभारी ने गुरुवार काे बताया कि पीड़ित सत्यजीत ने थाने में तहरीर देकर बताया रिपाेर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर को उसकी खानपुर स्थित बैसनवी टूल्स की दुकान पर एक महिला सहित 7 लोग आए और एक किलो सोना सस्ते दाम में बेचना की बात कही। सत्यजीत ने सोने के दाने सुनार से जांच कराए तो वे पूरी तरह नकली निकले। इस दौरान आरोपिताें ने दुकान से दो एम्प्लीफायर, एक मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।
इस मामले थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज जालौन चौराहा स्थित साईं मंदिर के पास से 7 आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं और सभी उड़ीसा के जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की
जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
