लखनऊ, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने कर्रवाई करते हुए जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले 07 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 01 करोड़ 01 लाख रुपये कीमत के 02 कुन्तल 02 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा और अन्य चीजें बरामद हुई है।
एएनटीएफ ने शुक्रवार को जारी किए गए बयान में बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मथुरा जिले से ललित कुमार, हरेंद्र कुमार, अलीगढ़ श्याम देशवाल, योगेश, आदर्श चौधरी, रिशीपाल और ब्रजलाल शामिल हैं। पकड़े गए तस्कर संगठित रुप से अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा से लाकर जनपद जौनपुर व आस-पास के क्षेत्रों में बेच देते हैं। तस्करी से प्राप्त धन को आपस में बांट लेते थे। अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक