WORLD

पाकिस्तान में विद्राेहियाें के हमले में 7 की मौत

पाकिस्तान में विद्राेही लड़ाके

इस्लामाबाद , 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक स्थानीय समिति के कार्यालय पर अज्ञात विद्राेहियाें के हमले में कम से कम सात लाेग मारे गए हैं।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियाें ने गुरुवार देर रात बन्नू जिले के दारा दरिज़ इलाके में समिति के कार्यालय पर हमला किया और उसके सात सदस्याें काे माैत के घाट उतार दिया।

हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल