
पूर्वी चंपारण,26 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के गम्हरिया चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर में सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज आईसीयू में जारी है।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को तत्काल स्थानीय एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवकों की पहचान आदित्य कुमार (पिता बाल किशोर ठाकुर, शिवपुर), प्रिंस कुमार (पिता मोहन लाल, पलनवा), आशीष राय (पिता मनोज राय, पोखरिया, थाना कंगली), अमित कुमार (पिता रौशन यादव, कंगली थाना), डब्ल्यू कुमार (पिता कमल किशोर, गाद गम्हरिया), आदित्य कुमार (पिता गोरख राम, कंगली थाना) और अनुज तिवारी (पिता मुन्ना तिवारी, जगधर पलनवा) के रूप में हुई है। इनमें अमित और डब्ल्यू कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक मोतिहारी से लौट रहे थे।
परिजनों का कहना है,सभी युवक अपने इलाजरत मित्र से मिलने गए थे, जबकि स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि वे जन्मदिन मनाने के बाद लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि सभी किशोरवय युवक रक्सौल के सभ्यता नगर और शिवपुरी मोहल्ले में रहते हैं और पढ़ाई करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक का एक चक्का व नंबर प्लेट उसमें फंस गया। हादसे के बाद ट्रक (संख्या NL-01AJ-7838) का चालक वाहन समेत फरार हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्कॉर्पियो कौन चला रहा था।
सूत्रों का कहना है कि ट्रक खड़ा था और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसमें टक्कर मार दी।इधर, रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार घटना की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
