Madhya Pradesh

मप्र : जबलपुर में बरगी, सारणी में सतपुड़ा डैम के 7-7 गेट खुले, प्रदेश में 24 घंटे में हुई 3.7 इंच बारिश

जबलपुर में बरगी और सारणी में सतपुड़ा डैम के गेट खुले
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में पानी भरा

– प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी

भोपाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार बारिश के कारण डेम ओवरफ्लो हो गये हैं। जबलपुर में बरगी डैम के दो गेट और खोले गए हैं। इससे पहले 5 गेट खोले गए थे। अब कुल 7 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के भी 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में पानी भर गया। राजधानी भोपाल में भी कभी धीमी, कभी तेज बारिश हो रही है।

जबलपुर में शुक्रवार सुबह 11 बजे बरगी बांध के दो गेट और खोल दिए गए हैं। इससे पहले गुरुवार को 5 गेट खोले गए थे। फिलहाल, 7 गेटों से 40,259 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। हर गेट को करीब 1.21 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है। बांध प्रबंधन ने लोगों को नर्मदा नदी और घाटों से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है। वहीं, बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट 3-3 फीट तक खोले गए हैं। इनसे 17,300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल, बांध का वाटर लेवल 1430 फीट पर है। मौसम विभाग के मुताबिक, बांध क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 64 मिलीमीटर बारिश हुई है। यहां बारिश का आंकड़ा 630 मिलीमीटर पर पहुंच गया है।

इधर, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में तीन दिन से कभी तेज, कभी हल्की बारिश हो रही है। बादल और कोहरे के बीच मौसम में ठंडक है। प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ का नजारा देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं, ग्वालियर में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई। स्कूल-कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स और दफ्तर के लिए निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। गुरुवार रात से जारी रिमझिम के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में सबसे ज्यादा 3.7 इंच पानी गिर गया। रायसेन में 2.4 इंच, पचमढ़ी में 1.9 इंच, सिवनी में 1.6 इंच, भोपाल, दतिया-मलाजखंड में 1.1 इंच बारिश दर्ज की गई। छतरपुर के नौगांव और खजुराहो, नरसिंहपुर, गुना, बैतूल, सागर, जबलपुर, उमरिया, मंडला, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, दमोह, रतलाम, खरगोन, विदिशा, सीहोर, टीकमगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़ समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर रहा।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top