सिलीगुड़ी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के ज्योति नगर इलाके से कक्षा छह की एक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला बुधवार को सामने आया है। मृत बच्ची का नाम श्रेयसी भौमिक (11) बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात बच्ची को बाथरूम में रहस्यमय तरीके से फंदे में झूली मिली। जिसके बाद परिजन ने आनन-फानन में उसे बरामद कर सेवक रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भक्तिनगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। पुलिस को संदेह है कि बच्ची ने मानसिक दबाव में आकर यह कदम उठाई है।परिजन इस घटना से गहरे सदमे में है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
