Madhya Pradesh

अनूपपुर: अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय सेपक टकरा प्रतियोगिता का समापन

प्रतियोगिता का दृश्य
टीमों को पुरस्कृत करते  अतिथि 1
टीमों को पुरस्कृत करते  अतिथि 2

अनूपपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की विश्व प्रसिद्ध नगरी अमरकंटक में चार दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस आयोजन में प्रदेशभर के प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। अंतिम प्रतियोगिता फाइनलमें में जबलपुर संभाग एवं जनजातीय संभाग के बीच रहा जिसमे जबलपुर संभाग 2-1 से विजेता रहा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 संभागों से लगभग 240 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में चार दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शनिवार को समापन क्रीड़ा परिसर में आयोजित प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चैन सिंह परस्ते मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अमरकंटक ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल खेल प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का संचार भी करती हैं।

पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले

19 वर्षीय पुरुष वर्ग के फाइनल में जबलपुर संभाग और जनजातीय संभाग के बीच मुकाबले में पहला सेट जनजातीय संभाग ने 17/14 से जीता, दूसरा सेट जबलपुर ने 15/12 से अपने नाम किया, वहीं निर्णायक सेट में 17/16 से जबलपुर संभाग रहा जो 2-1 से विजेता बना। उपविजेता जनजातीय संभाग और तृतीय स्थान इंदौर संभाग को प्राप्त हुआ।

14 वर्ष बालक वर्ग में

फाइनल मुकाबले में जनजातीय संभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल संभाग को पराजित किया। तृतीय स्थान शहडोल को मिला।

17 वर्ष बालक वर्ग में

इस वर्ग के फाइनल में जनजातीय संभाग ने सागर संभाग को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सागर संभाग द्वितीय एवं शहडोल संभाग तृतीय रहा।

बालिका वर्ग में जनजातीय संभाग का दबदबा

14 वर्षीय बालिका वर्ग: जनजातीय संभाग प्रथम, शहडोल द्वितीय, भोपाल तृतीय।

17 वर्षीय बालिका वर्ग: जनजातीय संभाग प्रथम, सागर द्वितीय, भोपाल तृतीय।

19 वर्षीय बालिका वर्ग: जनजातीय संभाग ने इंदौर को हराकर विजेता का खिताब जीता, शहडोल तीसरे स्थान पर रहा।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी नवंबर माह में राष्ट्रीय स्तर की सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन जोधपुर (राजस्थान) और तेलंगाना में होना है। इसके लिए मध्य प्रदेश दल का गठन किया जाएगा, जिसकी सूची लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी की जाएगी।

समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी, अनूपपुर तुलाराम आर्मो, प्राचार्य, पीएमश्री शा.उ.मा.वि. अमरकंटक अनुजा मिश्रा, अश्विनी तिवारी पटवारी, व्ही. के. श्रीवास्तव वन परिक्षेत्राधिकारी, रानू सरिवान मेडिकल ऑफिसर, पी.एस.बघेल उपनिरीक्षक थाना अमरकंटक, कमलेश मिश्रा प्राचार्य, कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक, श्रवण उपाध्याय,उमाशंकर पांडेय ‘मुन्नू’, सोमू दुबे, विपुल वर्मन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top