गांदरबल, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नाटक के बेंगलुरु से आए 69 वर्षीय अमरनाथ तीर्थयात्री की मंगलवार को मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में बालटाल बेस कैंप के पास बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कर्नाटक के बेंगलुरु निवासी स्वर्गीय आर शिवैया के बेटे आरएस मंजूनाथ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन पार्किंग क्षेत्र के पास वह अचानक बेहोश हो गया और उसे तुरंत चिकित्सा के लिए बेस अस्पताल बालटाल ले जाया गया। हालांकि मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों द्वारा इस घटना का संज्ञान लिया गया है और आवश्यक चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं शुरू की गई हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
