Jammu & Kashmir

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 68वां नासा डे उत्साहपूर्वक मनाया गया

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में 68वां नासा डे उत्साहपूर्वक मनाया गया

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड लैंडस्केप डिजाइन (सोल्ड) में 68वां नासा डे रचनात्मकता और उत्साह के साथ मनाया गया। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ आर्किटेक्चर (नासा इंडिया) विश्व की सबसे बड़ी छात्र संस्थाओं में से एक है जो भारत के 300 से अधिक आर्किटेक्चर कॉलेजों को जोड़कर परंपरा, नवाचार और सहयोग का मंच प्रदान करती है। इस वर्ष का थीम लिविंग मेमोरी: वॉल ऑफ एक्सप्रेशन रहा जो सामूहिक सृजनशीलता और स्थायी प्रभाव पर आधारित था। कार्यक्रम का आयोजन आर्किटेक्ट अभिनेय गुप्ता (प्रमुख, सोल्ड), आर्किटेक्ट नवीन गुप्ता (एसोसिएट हेड), आर्किटेक्ट विनोद कुमार (नासा फैकल्टी कोऑर्डिनेटर) और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में हुआ।

दिन की शुरुआत प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन सत्र से हुई जिसमें उन्हें नासा इंडिया की परंपरा और दृष्टि से परिचित कराया गया। मुख्य आकर्षण वॉल पेंटिंग एक्टिविटी रही जिसमें छात्रों ने विभाग के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक खाली दीवार को रंगीन भित्ति चित्र में बदल दिया। यह कला-कृति नासा के 68वें वर्ष का प्रतीकात्मक चित्रण रही जो एकता, कल्पनाशक्ति और टीमवर्क का संदेश देती है। यह भित्ति चित्र आने वाली पीढ़ियों के लिए लिविंग मेमोरी के रूप में संजोया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान संकाय ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार का आभार जताया जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में एसएमवीडीयू उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। यह आयोजन छात्रों में सृजनात्मकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नवाचार और अभिव्यक्ति की संस्कृति को भी मजबूत करता है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top