Haryana

रेवाड़ी में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 68 हजार 686 महिलाओं ने करवाया पंजीकरण

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण करवाती महिलाएं।

रेवाड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिला सशक्तिकरण को पूरा प्रोत्साहन दे रहे हैं। सरकार ने चुनाव के समय आम जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। विधायक लक्ष्मण यादव गुरुवार को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के ऐप लांच पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना में रेवाड़ी जिला की 68 हजार 686 महिलाएं पंजीकरण करवा चुकी हैं। भविष्य में इनकी संख्या और बढेगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश विकास की ओर तेजी से अग्रसर है और इस सार्थक कदम में हर वर्ग का ध्यान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को कहा कि ये गर्व का क्षण है कि आज प्रदेश में नारी शक्ति को मजबूत सुरक्षा कवच सरकार ने प्रदान किया है।

परिवार पहचान पत्र के स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश खोला ने कहा कि सरकार की योजनाएं अब लाभार्थियों के घर द्वार पर डिजिटल स्वरूप के साथ उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के हर परिवार का डाटा सरकार के पास है और सरकार सम्बंधित लाभार्थी को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत सम्बंधित योजना का लाभ प्रदान कर रही है। उन्होंने सरकार की ओर से शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना को महिलाओं के उत्थान में अतुलनीय कदम बताया।

दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से किया, जिसके लाइव प्रसारण के माध्यम से रेवाड़ी के लोग भी जुड़ेे। कार्यक्रम में लाडो लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन तथा विकसित भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top