HEADLINES

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 4 जिलों में 2 करोड़ 27 लाख के इनामी 67 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

67 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
67 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
67 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
67 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
67 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक ही दिन में 67 नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया। 02 करोड़ 27 लाख के इनामी इन 67 नक्सलियों ने यह आत्मसर्मण बस्तर संभाग के चार जिलों में किया है। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों का यह आत्मसर्मण ‘लाल आतंक’ को अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

बस्तर संभाग में आज हरेली तिहार के अवसर पर 67 बड़े कैडर के नक्सलियों का यह आत्मसमर्पण सुरक्षाबलों के लिए बहुत बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इनमें कांकेर जिले में 13, नारायणपुर जिले में 8, सुकमा में 05, दंतेवाड़ा में 16 और बीजापुर में 25 नक्सलियों ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 55 नक्सलियों पर कुल 2 करोड़ 27 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

बीजापुर जिले में सरेंडर किए 25 नक्सलियों में से 23 पर 01 करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसमें एक एसजेडसीएम कैडर का नक्सली शामिल है। बस्तर में पहली बार एसजेडसीएम कैडर के 25 लाख के इनामी नक्सली रमन्ना इरपा ने हथियार डाले हैं। कांकेर में 13 नक्सलियों पर 62 लाख रुपये का इनाम घाेषित था। नारायणपुर में आत्मसमर्पण किए 8 नक्सलियों पर 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों में से 5 पर 17 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से मिलिट्री कंपनी नंबर 01 का कमांडर से लेकर डीवीसीएम, पीपीसीएम और एसीएम कैडर के नक्सली शामिल हैं।

कांकेर जिले में 13 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें उत्तर बस्तर डिवीजन के रावघाट, परतापुर और माड़ डिवीजन में सक्रिय नक्सली शामिल हैं। इनमें 01 नक्सली पर 10 लाख रुपये, 4 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये, 3 पर 5-5 लाख रुपये और 5 पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। 10 लाख रुपये का इनामी हार्डकोर नक्सली मिलिट्री कंपनी नंबर 01 का कमांडर मंगलू उर्फ रूपेश शामिल है।

बीजापुर जिले में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली रमन्ना इरपा ने हिंसा का रास्ता छोड़ा है। पहली बार स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर कैडर के नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है। इसके अलावा 8-8 लाख रुपये के 5 नक्सली, 5-5 लाख रुपये के 8 नक्सली, 2 लाख रुपये के 1 और 1-1 लाख रुपये के 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें डीवीसीएम, पीपीसीएम और एसीएम कैडर के नक्सली शामिल हैं।

नारायणपुर जिले में भी कुल 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 8 लाख रुपये के 3 नक्सली, 5 लाख रुपये का 1 और 1-1 लाख रुपये के 4 नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों के टीडी टीम इंचार्ज डीव्हीसीएम कैडर का नक्सली वट्टी गंगा उर्फ मुकेश सहित 4 महिला नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण किया है।

दंतेवाड़ा जिले में भी एक साथ कुल 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें बुधराम पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित है। वहीं 5 लाख और 2 लाख रुपये के 1-1 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। 1 लाख रुपये के 2 नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सली पिछले कई सालों से नक्सली संगठन के साथ जुड़कर काम कर रहे थे।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि बड़े कैडर्स के नक्सलियों ने बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण किया है। यह नक्सल संगठन पर बड़ी चोट है। उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा है कि हिंसा का रास्ता छोड़ दें और मुख्य धारा में लौट आएं। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों काे छत्तीसगढ़ शासन के पुर्नवास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा ।————-

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top