HimachalPradesh

66वीं जिला स्तरीय अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता सदर मंडी बना ऑल राउंड बेस्ट

अंडर बाॅयज खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कृत करते हुए।

मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी जिला के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय 66वीं जिला मंडी अंडर-19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस समापन समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विजेता टीमों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस टूर्नामेंट में मंडी जिले के 18 विभिन्न जोनों से 667 खिलाड़ियों और 200 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। समापन समारोह की शुरुआत विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट से हुई, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली। इस अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में एडीपीओ जिला मंडी सुखदेव ठाकुर,डीएसएसए मंडी के उपाध्यक्ष ललित धरवाल, और स्थानीय प्रधानाचार्य हकीकत राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि जीवन ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, ष्खिलाड़ी केवल खेल ही नहीं खेलते, बल्कि वे अनुशासन, टीमवर्क, संघर्ष और सम्मान का महत्वपूर्ण पाठ भी सीखते हैं। विजेता रही टीमों में ऑल राउंड बेस्ट सदर मंडी स्कूल,मार्च पास्ट में जोगिंदर नगर स्कूल (प्रथम स्थान) वॉलीबॉल विजेता सदर मंडी स्कूल उपविजेता पधर स्कूल कबड्डी विजेता सदर मंडी स्कूल उपविजेता सुंदरनगर स्कूल, खो-खो विजेता सुंदर नगर स्कूल उपविजेतारू जोगिंदर नगर स्कूल ,कुरैश विजेता बग्गी , उपविजेता सलवाना रहा। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top