Uttar Pradesh

झांसी : उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा में 6615 अभ्यार्थी हुए शामिल, 681 ने छोड़ी परीक्षा

निरीक्षण करते जिलाधिकारी

झांसी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल व परीक्षा नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने संयुक्त रूप से जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्राविधिक सहायक ग्रुप सी परीक्षा-2025 का विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिले में परीक्षा 15 केंद्रों पर पूर्वाहन 10 से 12:00 तक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनपद में परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, ताकि परीक्षा शांति पूर्वक एवं किसी भी दशा में नकल और डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल न हो सके। इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वयं एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की। इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा। परीक्षा केंद्र के आस-पास किसी भी वांछिनीय गतिविधियाें काे नहीं हाेने दिया गया। साथ ही फोटो काॅपी आदि की दुकानें विशेष रूप से बंद रखी गई। परीक्षा के दौरान सभी 15 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और नकल विहिन संपन्न कराया।

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी की मुख्य परीक्षा की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि नगर में 15 परीक्षा केन्द्रों पर एक पाली में सकुशल संपन्न हुई। पूर्वाहन 10 से 12 तक सम्पन्न परीक्षा में कुल 7296 परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना था। इसमें 6615 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि 681 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान नेशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, बुन्देलखंड महाविद्यालय सहित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, विजय वर्मा सहित केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top