धर्मशाला, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिला में 66 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। सड़कों के बंद होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हुई है जिसके चलते आम लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला के विभिन्न उपमंडलों में भूस्खलन और सड़कों के टूटने से 66 सड़कें बंद हुई हैं जिनमें से शाहपुर उप मंडल में सबसे अधिक 12 सड़कें यातायात के लिए बंद हो चुकी हैं जबकि जयसिंहपुर उप मंडल में मात्र एक सड़क यातायात के लिए बंद हुई है।
जिला के लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पालमपुर सर्कल के तहत शाहपुर में 12 सड़कें, भवारना में 8, धर्मशाला में 6, नगरोटा बगवां में 7, पालमपुर में 4, जयसिंहपुर में एक सड़क बंद है। इसी तरह देहरा सर्कल के तहत कोटला बेहर में 2, ज्वालामुखी में 4 सड़कें जबकि नूरपुर सर्कल के तहत, इंदौरा में 2, नूरपुर में 11 तथा फ़तेहपुर में 9 सड़कें बंद हैं। उधर लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी को पंहुचाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही इन सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
पिछले 24 घंटे में 11 घर ढहे, 44 दरके
जिला कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश ने कई परिवारों के सिर से छत का साया छीन लिया है। जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11 घर ढह गए हैं, जबकि 44 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा 52 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस तरह जिला में 64 लाख से अधिक का नुकसान निजी संपत्ति को हुआ है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
