
नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक महिला के कब्जे से 6.656 ग्राम भुक्की और ₹9300 की नकद राशि बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम गश्त के दौरान बद्रीपुर चौक में थी तभी उन्हें एक विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि सुनीता देवी, निवासी गांव चाहड़ों, डाकघर जड़ौदा, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा), जो वर्तमान में किशनपुरा में काका राम फौजी के किराये के मकान में रह रही है, भुक्की बेचने का अवैध धंधा कर रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के किराए के मकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कमरे से 6.656 ग्राम भुक्की और ₹9300 नकद बरामद हुए।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
