
कानपुर, 17 जून ( हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट के बैचलर प्रोग्राम में पांचवें सेमेस्टर एवं डिप्लोमा प्रोग्राम्स के दो सेमेस्टर के बाद छह महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए विभाग के विभिन्न छात्र छात्राएं किसी न किसी बड़े होटल में काम करने के तौर तरीके एवं इंडस्ट्री का पूर्ण अनुभव लेने के लिए जाते हैं। जिससे सभी साथ छात्राओं को इंडस्ट्री का पूर्ण व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके। बैच के सभी छात्रों का चयन बड़े-बड़े होटल में हो चुका है। यह जानकारी मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ होटल मैनेजमेंट विभाग के निदेशक सौरभ त्रिपाठी ने दीं।
निदेशक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि होटल ओबेरॉय मुंबई में एक छात्र, होटल मैरियट मुंबई में 10 स्टूडेंट, होटल प्राईड प्लाजा न्यू दिल्ली में नौ छात्र-छात्राएं, होटल हॉलीडे इन लखनऊ में आठ स्टूडेंट, होटल रेडिसन ग्रेटर नोएडा में 10 स्टूडेंट, होटल सेंट्रम लखनऊ में तीन स्टूडेंट, होटल हयात गुरुग्राम में पांच स्टूडेंट, होटल ऑरिका उदयपुर में चार स्टूडेंट, होटल क्लास अवध लखनऊ में चार स्टूडेंट, होटल हयात लखनऊ में एक स्टूडेंट, होटल लैंडमार्क कानपुर में सात स्टूडेंट, होटल डीएनजी ग्रैंड में दो स्टूडेंट ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप ज्वाइन कर ली है।
सौरभ त्रिपाठी ने यह भी बताया कि विभाग में इंटर्नशिप के साथ-साथ जॉब प्लेसमेंट भी लगभग शत प्रतिशत हो रहा है। बैचलर प्रोग्राम के लगभग सभी स्टूडेंट्स अपने कोर्स के आठवें सेमेस्टर में ही विभिन्न पांच सितारा होटल में नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं। होटल एवं टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। 12वीं पास करने के बाद होटल मैनेजमेंट में चार साल का बैचलर प्रोग्राम एवं एक वर्ष का डिप्लोमा प्रोग्राम करने के बाद बहुत आसानी से शुरुआती समय में 20 से 25 हजार तक की नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि विभाग में प्रवेश की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर पर चल रही है। खाली बची हुई कुछ सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया चालू है। जिसमें छात्र कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने सभी एजुकेशनल डॉक्यूमेंट को लेकर विभाग में उपस्थित होकर अपना एडमिशन करा सकता है। विभाग में होटल मैनेजमेंट में चार वर्षीय बैचलर प्रोग्राम के साथ 18 माह के चार डिप्लोमा एवं दो वर्षीय होटल मैनेजमेंट में मास्टर प्रोग्राम्स चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
