Haryana

पलवल में 65 फुट ऊंचे रावण का होगा दहन, मुस्लिम कारीगर बना रहे पुतले

पलवल में निमार्णाधिन रावण का पुतला

पलवल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में विजयादशमी पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार पलवल में 65 फुट ऊंचे रावण, 60 फुट के कुंभकर्ण और 55 फुट ऊंचे मेघनाद के साथ तीन मंजिला सोने की लंका का भी दहन किया जाएगा। खास बात यह है कि इन विशालकाय पुतलों का निर्माण उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आए 14 मुस्लिम कारीगर कर रहे हैं।

श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के प्रधान सुशील भक्तजी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुतलों के निर्माण पर करीब चार लाख रुपये खर्च होंगे, जबकि झांकी, बैंड-बाजा और अन्य तैयारियों सहित पूरे दशहरा मेले पर लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह कार्य सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है, क्योंकि दशहरा पर्व के प्रतीकात्मक पुतलों को मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं। पुतलों का निर्माण आगरा चौक स्थित एक निजी भवन में किया जा रहा है, जबकि उनका दहन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम मैदान में होगा।

पुतला निर्माण कार्य देख रहे ठेकेदार जमील खान ने बताया कि उनकी 14 सदस्यीय टीम अगस्त के अंतिम सप्ताह से पलवल में डेरा डाले हुए है। पुतलों को तैयार करने में बांस और कागज का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही आतिशबाजी के लिए विशेष बम लगाए जाएंगे। जमील खान वर्ष 2018 से पलवल में दशहरा पर्व के लिए पुतले बना रहे हैं। कारीगर इकबाल खान ने बताया कि वह कई वर्षों से इस कार्य में जुटे हैं और हर साल हरियाणा के विभिन्न शहरों में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाते हैं। इस बार पलवल में तैयार किए जा रहे पुतलों की ऊंचाई और डिजाइन विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। दशहरा कमेटी का कहना है कि इस बार का आयोजन अधिक भव्य और यादगार बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि श्रद्धालु और दर्शक ऐतिहासिक पर्व का आनंद ले सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top