Haryana

नारनौल आईटीआई के दीक्षांत समारोह में 63 छात्र व 24 छात्राएं सम्मानित

नारनौल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल आईटीआई में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईटीआई के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं छात्र -छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में सीटीएम डा. मंगल सैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आईटीआई के प्रिंसिपल विनोद कुमार ने बताया कि पासआउट विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में विभिन्न ट्रेडों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पीपीओ ट्रेड के अंकित को पूरे हरियाणा में प्रथम आने पर 15 हजार रुपये की टूल किट भी दी गई।

उन्होंने बताया कि 63 छात्र तथा 24 छात्राओं को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सेवा पखवाड़े के तहत कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसको मौजूद लोगों ने खूब सराहा।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top