
अररिया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
बिहार में लॉटरी पर प्रतिबंध है।बावजूद इसके बड़े पैमाने पर संगठित गिरोह के सदस्यों के द्वारा लॉटरी का अवैध कारोबार संचालित किया जाता है।
पश्चिम बंगाल के अलग अलग शहरों से प्रतिबंधित लॉटरी टिकट लाकर उसकी बिक्री की जाती है।फारबिसगंज में संगठित गिरोह के द्वारा अवैध लॉटरी के धंधे की सूचना पर एसपी अंजनी कुमार द्वारा गठित विशेष छापेमारी दल ने शनिवार को फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार के छुआपट्टी में छापेमारी की गयी। छापेमारी दल द्वारा कुल 6280 अवैध लॉटरी बरामद की गयी। हालांकि अवैध रूप से लॉटरी की बिक्री करने वाले भागने में कामयाब हो गए।
इस सम्बंध में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या- 402/25, दिनांक 09.08.25, धारा 111/318(4) भरतीय न्याय संहिता & 3/4 बैन ऑफ लॉटरी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसपी अंजनी कुमार ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को संगठित रूप से चल रहे अवैध लॉटरी के धंधेबाज़ों के विरुद्ध सतत छापेमारी का निर्देश दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
