HimachalPradesh

राजगढ़ में 626 ग्राम चूरा पोस्त हुआ बरामद

नाहन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है और नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी कड़ी में सिरमौर में थाना राजगढ़ की टीम जब मादक पदार्थों की जानकारी इकठा करने के उदेश्‍य से गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विवेक ठाकुर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव कुलथ तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर अपने हलोनी पुल स्तिथ टीन के ढारे में मादकपदार्थों को बेचने का धंधा करता हैत्र

इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए हलोनी पुल पर ढारे में छापामारी की वहां काउंटर पर एक गुलाबी रंग का कैरी बैग बरामद हुआ जिसके अंदर 626 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसपर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top