
जोधपुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ. एमके आसेरी के मार्गदर्शन में संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर के विशेषज्ञ शिक्षक-चिकित्सकों की टीम द्वारा शुक्रवार को श्री शिवराम नत्थुजी टाक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूंजला में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
होम्योपैथी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. गौरव नागर एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत के निर्देशानुसार होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. अंकिता आचार्य, डॉ. राकेश कुमार मीना एवं सहायक विजय देवड़ा, चतुर्थ वर्ष छात्रा अलीशा खान, दिशा कंवर, गार्गी भंडारी, इशरत रहमानी ने अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में 62 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निशुल्क होम्योपैथिक औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में मौसमी बीमारियां, सिर दर्द, बुखार, चक्कर आना, नाक से पानी आना, गले मे दर्द, कान में दर्द एवं भूख न लगना, पेट में कीड़े, पेट में दर्द एवं उल्टी दस्त, चर्म रोग, रक्त की कमी, पेट में कब्ज होना जैसे बीमारियों की जानकारी एवं दवाइयां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान नरपत सिंह गहलोत, रामविलास जाखड़, ललित किशोर, ममता शर्मा, नरेन्द्र भाटी, संतोष देवी, वंदना का सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
