CRIME

बिहार के शिवहर में पुलिस और उड़न दस्ता की संयुक्त कार्रवाई में 62 लाख नकद बरामद

पटना, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिवहर जिले में पुलिस और उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वॉड) की संयुक्त टीम ने शहर के जीरो माइल क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन से 62 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवम्बर को दूसरे चरण का मतदान होना है।

मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इस नकदी की बरामदगी को चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल होने वाले अवैध धन से जोड़ा जा रहा है। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के तहत यह कार्रवाई धन के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जब्त की गई राशि की सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी गई है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, आयकर विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचकर इस मामले की गहन जांच शुरू करेगी। यह पता लगाया जाएगा कि यह नकदी कहां से आई और इसका उपयोग कहां किया जाना था। चुनाव आयोग के नियमों के तहत इस तरह की बरामदगी की जांच बेहद सख्ती से की जाती है ताकि चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे।

शिवहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन चालक से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह राशि किसी व्यक्ति विशेष या राजनीतिक दल से संबंधित है या नहीं। आचार संहिता लागू होने के बाद इतनी बड़ी राशि का पकड़ा जाना प्रशासन की सक्रियता और निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top