Haryana

ओलंपिक में भाग लेने को कराटे ट्रायल में 600 खिलाड़ियाें ने बहाया पसीना

हरियाणा ओलंपिक के लिए कुरुक्षेत्र में आयाेजित ट्रायल में भाग लेते कराटे खिलाड़ी

-कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष ने नशा मुक्त समाज के निर्माण को दिलाई शपथ

चंडीगढ़, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं खरखौदा के विधायक पवन कुमार ने खिलाडिय़ों को नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका मजबूत करने का आहवान किया है। पवन कुमार आज कुरुक्षेत्र स्थित गीता सेवा आश्रम सेक्टर-सात में हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स-2025 के संदर्भ में आयोजित कराटे ट्रायल कार्यक्रम में शामिल हुए खिलाड़ियाें को संबोधित कर रहे थे।

इस ट्रायल में हरियाणा के 22 जिलों के अलावा पंजाब तथा राजस्थान से 600 खिलाड़ी पहुंचे। पवन खरखौदा ने खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि ओलंपिक आयोजन के दौरान खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ.नरेश मग्गू ने कहा कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र सिंह मीनू बेनीवाल के प्रयासों से प्रदेश में 15 साल बाद ओलंपिक खेल होने जा रहे हैं।

हरियाणा खेल कराटे संघ के महासचिव अनूप ने बताया कि आज आयोजित किए गए ट्रायल में आठ विभिन्न भार वर्ग श्रेणियों में कुल 324 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। यह खिलाड़ी ओलंपिक खेल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। संघ के सह सचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि खेल में पारदर्शिता लाने के लिए व खेल को आगे बढ़ाने के लिए अलग-अलग राज्यों से अधिकारियों व रेफरी को यहां बुलाया गया है।

इस मौके पे हरियाणा खेल कराटे संघ के उपप्रधान सूर्या देव, सह सचिव जयदेव नोल्था, सह सचिव कमलेश नेहरा, ट्रेजर मोहित के अलावा संघ के सदस्य नरवीर मलिक, विवेक सुथार, अंकित जागलान जी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top